भारत में होने जा रही है एक नए स्वदेशी एयरलाइंस की एंट्री हिंदू पुराणों से लिया गया है कंपनी का नाम Shankh Air Airline

एविएशन मिनिस्ट्री ने एक और एयरलाइंस को हरी झंडी दे दी है जिसकी वजह से Shankh Air अपने डोमेस्टिक फ्लाइट इंडिया में उड़ा सकती है हालांकि आधिकारिक तौर पर फ्लाइट ऑपरेट करने से पहले एयरलाइंस को एविएशन रेगुलेशन डीजीसीए अप्रूवल लेना होगा भारत की पहली एयरलाइंस से जिसे हेड ऑफिस लखनऊ और नोएडा है
भारत के डोमेस्टिक एयरलाइंस में अब एक नया नाम Shankh Air जुड़ गया है और इनको एविएशन मिनिस्ट्री ने फ्लाइट अटेंड करने की इज्जत छत भी दे दी है
इंडिगो को मिलेगा एक डोमेस्टिक कंपीटीटर्स
खबरों के अनुसार कंपनी हाई डिमांड रूट और सीधी उड़ानों के विकल्प पर ज्यादा ध्यान देगी Shankh Air पहला लक्ष्य उत्तर प्रदेश राज्य को दूसरे राज्यों से बाय फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ाने का है हाल की स्थिति के अनुसार एविएशन सेक्टर में 60% हिस्सेदारी के साथ इंडिगो का दबदबा रहा है पर अगर Shankh Air अपने निश्चित लक्ष्य पर आगे बढ़ती है तो इंडिगो अपने कहीं सारे कस्टमर डॉमेस्टिक लेवल पर हो सकती है जिसका सीधा फायदा होगा
तेजी से बढ़ रहा है एविएशन सेक्टर
जैसे भारत ग्लोबल मार्केट को अपना केंद्र बने की ओर बढ़ रहा है वैसे ही एविएशन सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली है इंडिगो जैसे ही कंपनियां लगातार अपना विस्तार बढ़ाई जा रही है तो दूसरी तरफ एयर इंडिया काफी जल्द ही और विस्तारा को अपने अंदर मर्ज कर लेगी जो अभी टाटा ग्रुप को सिंगापुर एयरलाइंस के पार्टनरशिप में चल रही है एयर एशिया इंडिया को भी जल्द ही एयर इंडिया अपने अंदर शामिल कर लेगी और अपनी कम लागत वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ मर्ज कर देगी इस एयर इंडिया का फ्लीट और मार्केट शेयर काफी बढ़ रहा है
छोटी एयरलाइंस में बढ़ेगी चुनौतियां
भारत में जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट में छोटी एयरलाइंस का सरवाइव करना थोड़ा मुश्किल होता है जिसका उदाहरण है गो एयरलाइंस इंडिया लिमिटेड को पिछले साल अपना पूरा कारोबार बंद करना पड़ा था दूसरी ओर स्पाइसजेट को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है उनके शेयर 2021 में 10.5% se 2.3% पर आ गए थे और राकेश झुनझुनवाला जीके इन्वेस्टमेंट वाली आकाश एयरलाइंस भी पिछले साल पायलटो के रिजाइन के चलते काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है
कम कीमत के साथ Maruti Suzuki EVX मॉडल पर आएंगे दमदार फीचर्स
इतनी सारी बंद होती एयरलाइन कंपनी के सामने Shankh Air क्यों देखी अच्छी अपॉर्चुनिटी
Shankh Air के अध्यक्ष श्रवण कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक डोमेस्टिक लेवल पे और सीधे फ्लाइट रूट की वजह से कम समय में यात्रियों के मनपसंद फ्लाइट बन सकती है हालांकि अपना HQ उत्तर प्रदेश को रखा है तो इसका सीधा फायदा यह हो सकता है उत्तर प्रदेश में आने वाले धार्मिक स्थलों पर मुलाकात करने वाले यात्री एक विकल्प के रूप में Shankh Air देख सकते हैं अगर इस एयरलाइन की टिकट प्राइस वंदे भारत और नमो भारत ट्रेन के आसपास होगी तो कहीं ऐसे यात्री है जो ट्रेन की जगह पर बाय फ्लाइट जाना पसंद करेंगे जिसका फायदा एयरलाइंस ले सकती है
कब दिखेगा Shankh Air की flight भारत के आसमान में उड़ती
Shankh Air को एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से रजामंदी तो मिल गई है पर अभी कुछ लाइसेंस और फील्ड वर्क को करना बाकी है एयरलाइंस की तरफ से कुछ निश्चित माहिती नहीं दी गई है कि उनकी पहली फ्लाइट कब उड़ेगी पर एक अंदाज से माने तो 2025 तक Shankh Air का प्लान भारत के आसमान में दिखने को मिलेगा
अनुरा कुमारा दिशानायके राष्ट्रपति बन श्रीलंका का करेंगे दिशा निर्देशक मजदूर के बेटे से लेकर राष्ट्रपति बनने तक का सफर