Premanand Maharaj: AI का शिकार हुए Premanand Maharaj ठग उनकी आवाज की नकल कर बेच रहे Online सामान

2 Min Read
Premanand Maharaj

 Premanand Maharaj: AI का शिकार हुए प्रेमानंद महाराज, ठग उनकी आवाज की नकल कर बेच रहे online सामान

Premanand Maharaj
Premanand Maharaj

वृंदावन के संत Premanand Maharaj की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर वीडियो एडवरटाइजमेंट्स के जरिए अपने उत्पाद का प्रचार कर रहे हैं। महाराज ने भक्तों से सतर्क रहने और धोखाधड़ी से बचने का आग्रह किया है। भक्तों को सावधान रहने का संदेश दिया गया है।

 

 

वृंदावन के प्रसिद्ध संत  Premanand Maharaj के आज लाखों की संख्या भक्त हैं। कई बड़े सेलिब्रिटी उनके यहां आकर माथा टेकते हैं। प्रेमानंद महाराज भक्तों की समस्याओं से जुड़े हर प्रश्न का जवाब देते हैं। उनसे मिलने के लिए किलोमीटर लंबी लाइन लगती है। ऐसे में कई भक्त उनको सोशल मीडिया के जरिए सुनकर मन को शांत करते हैं।

 

Deepika & Ranveer  became parents of a new baby girl

Premanand Maharaj ने सोशल मीडिया से जुड़े भक्तों के लिए एक खास संदेश भिजवाया है। दरअसल, Premanand Maharaj आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का शिकार हो गये हैं। ऐसे में श्री हित राधा केली कुंज परिकर ने लोगों से निवेदन किया है कि वह ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहें।

 

Premanand Maharaj

आखिर क्या है पूरा मामला…
शनिवार की शाम को  Premanand Maharaj के इंस्टाग्राम आईडी भजनमार्ग ऑफिशियल से एक पोस्ट किया गया। उसमें लिखा था कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का दुपरयोग कर पूज्य महाराज जी की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्व अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार वीडियो एडवरटाइजमेंट्स के जरिए कर रहे हैं, जिससे लोग भ्रमित होकर उनके सामान को खरीद रहे हैं। कृपया आप सभी सतर्क और सावधान रहें व ऐसी किसी भी प्रकार की धोखधड़ी में ना फंसे।

 

 

Hero New Bike Hero  Splendor Electric Bike भारत की बाजार में लॉन्च करने वाली है

Web series on Project cheetah (प्रोजेक्ट चिता) एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक का चित्तों का सफर दिखाया जाएगा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version