फ्री कॉलिंग और डाटा के साथ मिलकर बहुत कुछ देने जा रहा है JIO का यह 84 दिन वाला बेहतरीन प्लान

हम सब जानते हैं JIO टेलीकॉम भारत का सबसे बड़ा कस्टमर रखने वाला टेलीकॉम है देश भर में से करीब 48 करोड लोग रिलायंस JIO के सिम और सर्विस इस्तेमाल करते हैं कंपनी अपने ग्राहकों को को अच्छे से अच्छे ऑफर देना पसंद करता है पिछले ही महीने भारत में आए टेलीकॉम रिचार्ज की बढ़ोतरी कुछ है कहीं ग्राहक नाराज होकर अपना रूप बीएसएनएल की ओर मने लगे हैं तभी रिलायंस ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए ए आइडिया इस्तेमाल किया है रिलायंस ने रिलायंस JIO ने इस प्लान में फ्री कॉलिंग डाटा के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी ऐड किए हैं
बहोत सारे प्लान के बीच रिलायंस JIO के लिस्ट में नया प्लान के भी हो गई है एंट्री
अगर आप एक JIO सिम यूजर है तो आपके लिए सबसे अच्छा न्यूज़ है रिलायंस जियो हर बार की तरह फ्री कॉलिंग और डाटा के साथ-साथ अब इसमें फ्री में OTT प्लेटफॉर्म भी चुने जा रहा है
JIO के इस रिचार्ज प्लान में क्या-क्या सुविधा मिलेगी और कितने रुपए का होगा चलो हम जानते हैं इस प्लान की बात की जाए तो 1029 में इस प्लान को आप एक्टिव कर सकते हो जिसमें आपको कंपनी 84 दिनों के वैलिडिटी ऑफर देगी ऑफिस में लोकल एसटीडी किसी भी नेटवर्क पर 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हो और इस प्लान में हर प्लान की तरह दिल्ली के 100 एसएमएस फ्री में दी जाएंगे
जियो अपने ग्राहक को इस प्लान के साथ इंटरनेट डाटा भी देने वाला है जो कि कल आपको 84 दिन में 168 जीबी डाटा मिलेगा यानी हर दिन का आपको 2GB तक का हाई स्पीड डाटा JIO की तरफ से मिलेगा
अनलिमिटेड 5G का ऑफर
JIO का यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड 5G ऑफर के साथ आएगा जिसका इस्तेमाल आप तभी कर सकते हो अगर आपके सिटी में या गांव में JIO रिलायंस की 5G नेटवर्क अवेलेबल है आप फ्री में जितना चाहे उतना 5G इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं
कौन सा OTT प्लेटफॉर्म मिलेगा इस रिचार्ज JIO के साथ
अगर आप अमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ ओट स्ट्रीमिंग कर रहे हो और प्राइम सब्सक्रिप्शन खरीदने हैं तो अब आपको इसके लिए अलग से खर्च नहीं करना पड़ेगा JIO का यह प्लान अपने करोड़ यूजर उसको अमेजॉन प्राइम फ्री में इस रिचार्ज के साथ ऑफर कर रहा है साथी में JIO सिनेमा कभी फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है दूसरे रेगुलर प्लान की तरह इसमें JIO टीवी और JIO क्लाउड का भी एक्सेस दिया जाएगा यानी टोटल चार अलग-अलग एप्लीकेशन आप इस रिचार्ज के साथ पा सकते हो