अनुरा कुमारा दिशानायके राष्ट्रपति बन श्रीलंका का करेंगे दिशा निर्देशक मजदूर के बेटे से लेकर राष्ट्रपति बनने तक का सफर
श्रीलंका में हाल ही में चुनाव हो रहे हैं वह श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में नेशनल पीपल्स पावर एलाइंस के नेता अनुरा कुमारा दिशानायके को जीत मिली है पिछले शनिवार को श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान चुनाव हुआ था और आज उनके रिजल्ट बाहर आए हैं और ऐलान हुआ है जिसमें सबसे आगे अनुरा कुमारा दिशानायके है
अनुरा कुमारा दिशानायके लंबे समय से सक्रिय राजनीति में जुड़े हुए हैं हालांकि आपको यह बता दे अनुरा कुमारा दिशानायके मार्क्सवादी लेप्टिस नेता है श्रीलंका राजनीति में पहली बार यह हुआ है कि कोई वामपंथी नेता राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया हो दिशानायके ने तीन बड़े नेता नमल राजपक्षे, साजिद प्रेमदासा और पूर्व राष्ट्रपति रानी विक्रमसिंघे को पीछे रखकर मार देते हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए हैं जनता विमुक्ति पारामुन्ना पार्टी के नेता दिशानायके को नेशनल पीपल’एस पावर गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति कैंडिडेट चुना गया था हालांकि एक गरीब परिवार से आते हुए नए राष्ट्रपति की कहानी बहुत ही रोमांचक रही है
हिंसा में भी शामिल हो गई थी दिशानायके की पार्टीदिशानायके का जन्म श्रीलंका की राजधानी कोलंबो शहर से 100 किलोमीटर दूर थंबूट्टेगामा मैं एक गरीब मजदूर के घर हुआ था वे अपने पूरे परिवार और अपने गांव से विश्वविद्यालय में जाने वाले पहले विद्यार्थी थे बातचीत में उन्होंने बताया कि पैराडेनिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था लेकिन राजनीतिक विचारधारा के कारण उनको कई बार धाम किया मिल रही थी इसके बाद वह विश्वविद्यालय छोड़कर के केलनिया यूनिवर्सिटी में आ गए थे और वहां से उन्होंने अपनी छात्र राजनीति शुरू कर दी थी 1987 और 1989 के दौरान हो रे सरकार विरोधी आंदोलन में उन्होंने अपनी सक्रियता दिखाई थी जिसके बाद वह जेविपी में शामिल हो गए थे तेजी से अपना स्थान जेवीपी पार्टी में बनाया था
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन सैमसंग का Galaxy A14 5G मॉडल इंडिया में है फेमस