जानिए कितनी शक्तिशाली है बांग्लादेश की Army ?

आंदोलन में इतना विरोध बढ़ गया खुद पीएम को देना पड़ गया इस्तीफा

शेख हसीना के देश छोड़ने बाद, देश पर सेना ने नियंत्रण कर लिया है और अब बांग्लादेश की सत्ता आर्मी चीफ जनरल वकारूज्जमान  के पास आ गई है

क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश की आर्मी कितनी शक्तिशाली है ,अगर भविष्य  में बांग्लादेश और भारत के  बीच में युद्ध हुआ तो कौन से  देश की जीत हो सकती है

ग्लोबल फायर पावर के जानकारी अनुसार बांग्लादेश की आर्मी दक्षिण एशिया के लिस्ट में 3rd नंबर पर आती है और 145 देशों की आर्मीओ मैं 37 नंबर पर आती है

बांग्लादेश की आर्मी के पास 70 रॉकेट और 281 टैंक है ,जहां देश की आर्मी में 175000 सोल्जर मौजूद है

सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश अपनी आर्मी पर 3.8 बिलियन डॉलर हर साल खर्च करता है

सूत्रों के अनुसार दुनिया में भारत की आर्मी 4th नंबर पर आती है जबकि दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी भारत की आर्मी मानी जाती है।

भारत के पास 868 हेलीकॉप्टर और 40 अटैक हेलीकॉप्टर, 606 फाइटर जेट और 130 अटैक फाइटर जेट है भारत की आर्मी के पास 51.37 लाख सोल्जर है