कौन से है दुनिया के सबसे गरीब देश

दुनिया भर में कहीं देश अमीर है तो वहीं पर कहीं देश ग़रीब भी है

गरीब देशों में भी कुछ देश बहुत ही ज्यादा गरीब है

हालांकि यहां की आर्थिक स्थिति बात कर तो बिल्कुल भी अच्छी नहीं है

जबकि इस इस गरीब देशों बुनियादी सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में नहीं है

इन देशों में प्रति व्यक्ति की इनकम इतनी कम है आप जानकर भी  चौंक जाएंगे

IMF ने सबसे गरीब देशों की लिस्ट में दक्षिण सूडान को टॉप रखा है यहां पर प्रति व्यक्ति की सालभर की इनकम सिर्फ 455 डॉलर है

बुरुंडी को गरीब देशों में दूसरे नंबर पर रखा है जहां पर प्रति व्यक्ति की इनकम 915.88 डॉलर हैं

सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक  को तीसरे नंबर पर रखा है यहां पर साल भर में  प्रति व्यक्ति की इनकम  1012 डॉलर  है

चौथे नंबर पर कांगो देश 1055 डॉलर और पांचवें नंबर पर मोज़ाम्बिक देश 1066 पर आता है

दुनिया मैं वह कौन से देश से जहां पर एक भी इंडियन नहीं रहते हैं इस लिस्ट में हमारे देश भी शामिल है