Modi Goverment Give Green Signal For Unified pension scheme सभी कर्मचारियों को दिवाली से पहले यह थी मोदी की गिफ्ट

Unified pension scheme
नई पेंशन स्कीम को सुधारने की सतत मांगे उठ रही थी और इसी को लेकर डॉक्टर सोमनाथ की कमेटी के रचना भी की गई थी इस कमेटी ने विस्तार से लोगों के साथ चर्चा की थी और केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी थी
Unified pension scheme
केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों की बात सुनते हुए UPSमें सुधार लाने की योजना पर काम किया है और UPSको मंजूरी दी है नई पेंशन स्कीम में सस्ता सुधार के मांगे सभी सरकारी सेक्टर से उठ रही थी जिसकी वजह से सरकार को डॉक्टर सोमनाथ कमेटी की रचना भी करनी पड़ी थी और इस अगस्त में केंद्रीय कैबिनेट ब्रीफिंग विशेष जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सूचना प्रशासन मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बताया की इस स्कीम में कोई भी कर्मचारी की नौकरी के बाद मिलने वाले पेंशन को ध्यान में रखते हुए स्कीम को लाया गया है
क्या Unified pension scheme
Unified pension scheme सरकार 1 अप्रैल 2025 से लागू करने वाली है इस अंतर्गत 10 वर्ष तक सरकारी नौकरी करने वाले को 10000 का पेंशन मिलेगा 25 वर्ष तक काम करने वालों को संपूर्ण पेंशन दिया जाएगा
ओल्ड पेंशन स्कीम से ही निकला है सरकार ने रास्ता
केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaisnav ने बोला था कि विपक्ष जो पेंशन स्कीम को लेकर ही अपनी राजनीति खेल रही है विश्व भर के देशों में क्या स्कीम है उसको देखते हुए हमने चर्चा की है और कमेटी ने Unified pension scheme की मंजूर करने की सलाह विधि है हमें कर्मचारी की ओर से एक Assure अमाउंट की मांग की जा रही थी तो उसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा पेंशन औरों को 50% खत्री पूर्वक पेंशन दिया जाएगा निवृत्ति के पहले 12 महीने सरेरास मूलभूत पगार के 50% हिस्सा होगा और यह पेंशन स्कीम सरकार की कोई भी क्षेत्र के कर्मचारियों को अपने 50 साल के सेवा कार्य के बाद दिया जाएगा NPS की जगह पर अब सरकार Unified pension scheme लाने जा रही है
भारत की Top 10 Best EV Cars
अगर क्या होगा कोई पेंशन कर्मचारी अपने कार्यकाल में ही निधन हो जाए तो केसे मिलेगा परिवार को Unified pension scheme के पैसे
आगे उन्होंने यह भी बताया अगर कोई पेंशन भोगी का निधन हो जाता है तो उनके परिवार को मौत के समय तक मिलने वाले पेंशन के 60% परिवार को मिलेगा अगर कोई 10 साल सेवा देखकर नौकरी छोड़ देता है तो उनको 10000 पेंशन मिलेगा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल सरकारी कर्मचारियों के लिए Unified pension scheme की मंजूरी देता है और इस योजना के तहत सरकार करीबन 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ देगी और सरकारी कर्मचारियों को NPS और UPSमें से कोई एक पेंशन योजना पसंद करने का विकल्प भी देगी
महाराष्ट्र बना India का पहला राज्य जो UPS लागू करेगा
मुंबई में एक अधिकारी ने कहा, महाराष्ट्र कैबिनेट के फैसले के अनुसार, यूपीएस इस साल मार्च से प्रभावी होगा और इससे सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को फायदा होगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल नवंबर में समाप्त हो रहा है और अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना है।
New Sim Card Rule in india SIM Card को लेकर आ गया है नया Rule अब ज्यादा SIM Card खरीदने पर सरकार की नजर है सख्त इन लोगों को आ सकती है दिक्कत