Paris Paralympics 2024: Paralympicsमें गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बने हरविंदर सिंह, 5 स्वर्ण सहित भारत के खाते में अब तक कुल 24 पदक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरविंदर को बधाई दी। पीएम ने एक्स पर लिखा, ‘पैरा तीरंदाजी में बहुत ही खास स्वर्ण।Paralympic2024 में पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हरविंदर सिंह को बधाई। उनकी सटीकता, फोकस और अटूट भावना उत्कृष्ट है। भारत उनकी उपलब्धि से बहुत खुश है।’
Paralympics में बुधवार का दिन भारत के लिए दोहरी स्वर्णिम सफलता लेकर आया। हरियाणा के तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पुरुषों की रिकर्व ओपन स्पर्धा के फाइनल में पोलैंड के लुकास सिजेक को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता, तो देर रात क्लब थ्रो एफ-51 स्पर्धा में धरमबीर ने 34.92 मीटर का थ्रो फेंककर सोना का तमगा जीता।
इसी स्पर्धा में प्रणब सूरमा ने 34.59 मीटर की थ्रो के साथ रजत जीता तो महाराष्ट्र के सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की गोला फेंक (शाटपुट) एफ-46 स्पर्धा में एशियाई रिकार्ड साथ चांदी जीती।
स्वर्ण जीतने वाले पहले तीरंदाज बने हरविंदर
