Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u155888915/domains/fristnews.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131 आलिया भट्ट की अभिनय वाली Jigra फिल्म की एडवांस बुकिंग हो गई है शुरू पहले दिन ही एडवांस बुकिंग से कमाए लाखों रुपए movie होगी supar hit - Frist News
आलिया भट्ट की अभिनय वाली Jigra फिल्म की एडवांस बुकिंग हो गई है शुरू पहले दिन ही एडवांस बुकिंग से कमाए लाखों रुपए
jigra फिल्म
Jigra फिल्म एडवांस बुकिंग : बॉलीवुड की princess मानी जाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट के अभिनय वाली नई फिल्म jigra का उनके फैंस और इंस्टाग्राम फैंस फॉलोइंग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे थोड़े दिन पहले ही Jigra फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसको चाहा को द्वारा बहुत ही प्रशंसा मिल रही है और अब ट्रेलर देखने के बाद सारे फ्रेंड्स फिल्म रिलीज होने की इंतजार में है उसे बीच इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसकी जानकारी फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जारी किया है
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए माहिती दी कि उनकी आने वाली फिल्म Jigra की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है
और वीडियो के कैप्शन में आलिया भट्ट ने लिखा “वेलकम Jigra ज्यादा एडवांस बुकिंग शुरू” इसमें कहीं सारे कमेंट्स भी आए जिसमें कहीं यूजर्स ने अपने उत्सुकता दिखाते हुए उन्होंने बताया की उन्होंने पहले ही टिकट बुक कर ली है
बॉक्स ऑफिस और बॉलीवुड न्यूज के जरिए jigra फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े
अगर बॉलीवुड मीडिया की बात की जाए तो उनके खबर मुताबिक फिल्म Jigra की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जो बेंगलुरु पुणे चंडीगढ़ हैदराबाद मुंबई दिल्ली एनसीआर नोएडा में शुरू की गई है दोपहर 12:00 बजे तक के एडवांस बुकिंग के आंकड़े के मुताबिक फिल्म में पहले दिन लगभग 335000 की टिकट एडवांस में बुक की है इसे यह पता चलता है कि आने वाले त्योहारों के दिन यह मूवी ज्यादा कलेक्शन कर सकती है
कौन है Jigra में आलिया भट्ट का हीरो
फिल्म Jigra में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ अभिनेता के रूप में वेदांग रैना अपना अभी नहीं देंगे यह उनकी दूसरी अभी नई फिल्म है इससे पहले वह नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल डी आर्चीज में अपना अभीनय दे चुके हैं दे चुके हैं जहां पर उनकी अभीनय के कहीं तारीफों के फूल भी बांधे गए फिल्म Jigra में वेदांग रैना अभिनेत्री आलिया भट्ट के भाई के रूप में अपना किरदार निभाएगे
जैसे ही आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म Jigra का एडवांस बुकिंग न्यूज़ दिए हैं तब से उनके फैन उनके पोस्ट के कमेंट बॉक्स पर कई सारी कमेंट कर जा रहे हैं किसी ने लिखा अब हमसे इंतजार नहीं होता है हमें आपकी फिल्म देखनी है तो किसी ने लिखा अब जल्दी रिलीज हो तो अच्छा हमसे इंतजार नहीं हो रहा इस सारी कमेंट से लग रहा है की फांस बहुत ही ज्यादा फिल्म वेटिंग कर रहे हैं चुकी हिट होने के चांसेस में बढ़ावा करते हैं
इसी बीच कहानी बॉलीवुड से जुड़े लोग इस फिल्म को लेकर अपना स्टेटमेंट दे रहे हैं
जैसे ही आलिया भट्ट ने अपने मूवी की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी कहानी बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने इस पर अपने बहस बाजी शुरू कर दी
फिल्म अभिनेत्री दिव्या खोसला ने यह बोला कि सिनेमाघर खाली पड़े हुए हैं आलिया को खुद की टिक्की खरीद के ही कलेक्शन दिखाना पड़ेगा
जबकि करण जौहर ने यह बोला की मुर्ख को मोन से ही जवाब देना उचित है
फिर दिव्या खोसला ने पलटवार करते हुए फिर बोली जब आप दूसरों का हक मार लेते हो तो आपको मौन का ही सहारा लेना पड़ता है ऐसे ही यह फिल्म आने से पहले ही फिल्म के बारे में बहस बाजी शुरू हो गई है
फिल्म का निष्कर्ष
फिल्म jigra के प्रति उत्सुकता अपने उम्मीद को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है फिल्म की ओपनिंग अच्छी होने वाली है हालांकि आलिया भट्ट ने इससे पहले भी कहीं हिट फिल्म दी है जिसमें RRR फिल्म का मुकाबला किसी से भी नहीं कर सकते हैं अब देखते हैं आलिया अपनी अभी नहीं के जरिए फिल्म को कितना हिट बना सकती है हालांकि एडवांस बुकिंग क्या आ रहे हैं आंकड़ों के अनुसार फिल्म सफल होती हुई दिखाई दे रही है