भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन सैमसंग का Galaxy A14 5G मॉडल इंडिया में है फेमस
Galaxy A14 5G
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी का है अभी भारत में 7000 से लेकर 170000 तक 5G फोन मिल जाते हैं पर इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G मॉडल Galaxy A14 5G है
Galaxy A14 5G क्यों है खास
Galaxy A14 5G फोन 50 एमपी ट्रिपल कैमरा के साथ आता है ई-कॉमर्स प्लेटफार्म flipkart.com पर साल की सबसे बड़ी बिग बिलीयन डे ऑफर अगले हफ्ते शुरू होने जा रही है और इस चीज का फायदा उठाते हुए सैमसंग ने मिलने वाले अपने गैलेक्सी a14 5G पे डिस्काउंट देने का सोचा है सैमसंग कंपनी जानती है भारतीय मार्केट उनका सबसे बड़ा कस्टमर बेस है इसलिए ई-कॉमर्स एप्लीकेशन सेल पे फोन के मॉडल को 10000 के अंदर बेच सकता है
एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2023 से जुलाई 2024 यानी 19 मार्च में सबसे ज्यादा आप बिकने वाले 5G फोन में सैमसंग का ए मॉडल सबसे ऊपर रहा है
Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन
LED display 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की एलइडी डिस्प्ले मिलेगी Exynos 1303 का processor इस फोन में है अगर इस फोन के राम की बात करें तो इसमें रैंप प्लस फीचर मिलेगा जिससे इस स्मार्टफोन की 8GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है इस फोन में 50 एमपी मां सेंसर कैमरे के साथ दो एमपी माइक्रो और दो मेगापिक्सल डेथ सेंसर कैमरा दिया जाएगा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा कंपनी की माने तो 5000mAh बैटरी वाला Galaxy A14 5G 15 वोल्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा साथी में यह फोन 128 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक और 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइमिंग मिलेगा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर साउंड फाउंडेशन फेस लॉक जैसा पिक्चर देखने को मिलेगा
Galaxy A14 5G इस प्राइस में देखने को मिलेगा ऑनलाइन
सैमसंग में इस डिवाइस को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को केवल 9999 में ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट पर रखा है इसके अलावा इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल आपको 10999 रुपए का देखने को मिलेगा इसके ऊपर सेल के दरमियान इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा