Bajaj Auto के शेयरों में 4% का उछाल, लगातार तीसरे दिन दिखी तेजी, क्या है वजह

पिछले एक महीने में Bajaj Auto के शेयरों में 18 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 70 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 137 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 292 फीसदी का मुनाफा हुआ है
बजाज ऑटो के शहर में आज सितंबर 11 को 4% से अधिक तेजी आई है स्टॉक मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 4.05% भारत के साथ 11431.90 के भाव पर जाकर बंद हुआ यह लगातार तीसरा दिन है जब कम्युनिकेशन में तेजी देखने को मिली वहीं इंट्राडे में भी स्ट्रोक 11498 रुपए के अपने ऑल टाइम हाई को भी छू लिया
Read More ….Hero New Bike Hero Splendor Electric Bike भारत की बाजार में लॉन्च करने वाली है
बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में काफी अच्छी बिक्री दर्जकी थी
हाल ही में अगस्त 2024 के महीने में बजाज ऑटो ने काफी अच्छी बिक्री की थी उन्होंने 3.9 लाख यूनिट के नियत के साथ कल व्हीकल होलसेल में सालाना 16% की वृद्धि दर्ज की थी अगस्त में कुल घरेलू बिक्री भी पिछले साल के इन महीने की बिक्री से 24% बढ़कर 2.53 लाख यूनिट हो गई यानी अगस्त 2024 में अगस्त 2023 के मुकाबले इस बार 49000 यूनिट ज्यादा बेचे
क्यों बढ़ रहे हैं Bajaj ऑटो के भाव
Bajaj ऑटो के भाव बढ़ने में दो कारण है बजाज ने कुछ समय पहले ही विश्व की पहली कंपनी मेड सीएनजी बाइक बनाई है जो इंडिया में बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है जिसके कारण भारत*बजाज ऑटो क्या भाव और मार्केट वैल्यू बढ़ रहा है
