राजनीति के दंगल मे Vinesh Phogat थामा Congress का हाथ.

infinitybloging
9 Min Read
Vinesh Phogat

राजनीति के दंगल मे Vinesh Phogat थामा Congress का हाथ

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले रेसलर Vinesh Phogat और Bajarang Punia शुक्रवार, 6 सितंबर को Congress में शामिल हो गए। Vinesh Phogat का जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी। इसकी पुष्टि हरियाणा Congress प्रभारी दीपक बाबरिया ने कर दी है। वहीं, Bajarang Punia के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

इससे पहले दोनों Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले और फिर Congress मुख्यालय पहुंचे। राज्य में एक फेज में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। Congress में शामिल होने से पहले Vinesh Phogat और Bajarang Punia ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे।

Vinesh Phogat ने कहा- बुरे टाइम पर पता लगता है कि साथ में कौन है​​​​’सबसे पहले तो मैं देशवासियों और मीडिया का धन्यवाद करना चाहती हूं। Congress पार्टी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि बुरे टाइम पर पता लगता है कि साथ में कौन है। जब आंदोलन के दौरान हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी को छोड़कर देश की हर पार्टी हमारे साथ थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी में हूं, महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है।

Vinesh Phogat

बीजेपी ने हमें ये साबित करने की कोशिश की कि हम जले हुए कारतूस हैं, मैं नेशनल खेली। लोगों ने कहा कि मैं बिना ट्रायल दिए ओलिंपिक जाना चाहती हूं, लेकिन मैंने ट्रायल दिया। जो मैंने फेस किया, मैं चाहती हूं कि बाकी खिलाड़ियों को न झेलना पड़े। Bajarang Punia पर चार साल का बैन लगा दिया। ये सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने आवाज उठाई। हम जी-जान से काम करेंगे, सिर्फ बात नहीं करेंगे। मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी रहूंगी।’

Bajarang Punia  बोले- Congress पार्टी हमारे साथ खड़ी रही ‘आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति करना था। हमने उन्हें (बीजेपी) लेटर भेजा था। जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था, Congress पार्टी हमारे साथ खड़ी रही। हमने जितनी मेहनत कुश्ती, किसान आंदोलन, अपने आंदोलन में की, उतनी ही मेहनत यहां भी करेंगे। Vinesh Phogat के साथ ओलिंपिक में जो हुआ, पूरा देश दुखी था, हालांकि कुछ लोग खुशी मना रहे थे। ये गलत था। जैसा की Vinesh Phogat ने कहा कि हम सभी देश की बेटियों के साथ हैं।’

Vinesh Phogat

Sakshi Malikबोलीं- यह दोनों का पर्सनल फैसला

 

Sakshi Malik ने कहा, ‘यह उनका पर्सनल फैसला है। कहीं न कहीं हमें त्याग करना पड़ेगा। बाकी जो हमारा आंदोलन था, उसको गलत रूप न दिया जाए। मैं अभी भी उस पर डट कर खड़ी हूं। मेरे पास भी ऑफर आए हुए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जिस चीज से मैं जुड़ी हुई हूं, मैं उसको आखिर तक लेकर जाऊंगी। रेसलिंग में जब तक बहन-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी। ‘

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, ‘दोनों Congress की राजनीति का शिकार हुए हैं। हमने Vinesh Phogat को सम्मान दिया। हमारी बेटी हमारी शान है।’

Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Vinesh Phogat और Bajarang Punia से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! हमें आप दोनों पर गर्व है।

जुलाना सीट से Vinesh Phogat की टिकट तय, Bajarang Punia को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है

 

Vinesh Phogat विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। जींद जिले की जुलाना सीट से Vinesh Phogat की टिकट तय मानी जा रही है। हालांकि, यहां से Vinesh Phogat की चचेरी बहन बबीता फोगाट को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। ऐसे में अब दादरी सीट का विकल्प भी Vinesh Phogat के लिए खुला है। Congress सूत्रों का कहना है कि Vinesh Phogat 11 सितंबर को नामांकन करेंगी।

Bajarang Puniaको स्टार प्रचारक का जिम्मा मिल सकता है। Bajarang Punia झज्जर की बादली सीट मांग रहे थे। Congress ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इनकार कर दिया। Bajarang Punia को संगठन में भी पद दिया जा सकता है। वह पूरे हरियाणा में प्रचार करेंगे।

Congress सूत्रों के मुताबिक, Vinesh Phogat को 3 सीटों का ऑफर दिया गया था, उनमें पहली 2 सीटें चरखी दादरी की दादरी और बाढड़ा थी, जबकि तीसरा ऑप्शन जींद की जुलाना सीट का दिया गया। जहां उनका ससुराल है।

Bajarang Punia झज्जर की बादली सीट मांग रहे थे, लेकिन वहां Congress के पास मजबूत चेहरा कुलदीप वत्स हैं। इसके अलावा Bajarang Punia को भिवानी, बहादुरगढ़ और सोनीपत की राई सीट का भी विकल्प दिया गया था। अभी दोनों पहलवानों की टिकट फाइनल करने के लिए शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में मुहर लगाई जाएगी।

रेलवे ने Vinesh Phogat को नोटिस जारी किया वहीं इस्तीफा देने के बाद Vinesh Phogat को रेलवे की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में Vinesh Phogat को कहा गया है कि उनकी पिछले दिनों Congress नेता राहुल गांधी के साथ फोटो सामने आई थी, इसे लेकर एक्सप्लेनेशन​ दें।

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

2 दिन पहले राहुल गांधी से मिले थे दोनों रेसलर

और Bajarang Punia ने 4 सितंबर को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल से मिलने के बाद वे Congress के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे। तभी चर्चा शुरू हो गई थी कि दोनों Congress में शामिल होंगे

रेलवे ने Vinesh Phogat को नोटिस जारी किया वहीं इस्तीफा देने के बाद Vinesh Phogat को रेलवे की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में Vinesh Phogat को कहा गया है कि उनकी पिछले दिनों Congress नेता राहुल गांधी के साथ फोटो सामने आई थी, इसे लेकर एक्सप्लेनेशन​ दें।

Web series on Project cheetah (प्रोजेक्ट चिता) एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक का चित्तों का सफर दिखाया जाएगा

 

2 दिन पहले राहुल गांधी से मिले थे दोनों रेसलर Vinesh Phogat और Bajarang Punia ने 4 सितंबर को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल से मिलने के बाद वे Congress के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे। तभी चर्चा शुरू हो गई थी कि दोनों Congress में शामिल होंगे

भूपेंद्र हुड्‌डा टिकट की कर रहे थे पैरवी Congress सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भूपेंद्र हुड्‌डा ने Vinesh Phogat और Bajarang Puniaको टिकट देने की पैरवी की है। हुड्‌डा ने कहा था कि पहलवानों के साथ खड़े होने से हरियाणा में लोगों का समर्थन Congress के पक्ष में आएगा। केंद्रीय चुनाव समिति ने इसके लिए चर्चा के बाद हामी भर दी थी। हालांकि, चुनाव लड़ने या न लड़ने और सीट चुनने का फैसला Vinesh Phogat और Bajarang Punia पर छोड़ दिया था।

बृजभूषण बोले- Vinesh Phogat का मेरे खिलाफ आरोप लगाना Congress की साजिश WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बयान भी वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं, ‘जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो मैंने तभी बोल दिया था कि यह साजिश Congress की है। दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है। मैंने पहले भी कहा था आज तो देश कह रहा है। अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है।’

TAGGED:
Leave a comment
Nothing phone 2a के यूनिक फीचर्स। पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा स्मार्टफोन कौन से है दुनिया के सबसे गरीब देश IIIT और IIT मैं बीच में क्या अंतर है दुनिया की 5 सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक (EV) कारें क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले किसने खरीदी थी रोल्स रॉयस कार ?क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले किसने खरीदी थी रोल्स रॉयस कार ?
Nothing phone 2a के यूनिक फीचर्स। पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा स्मार्टफोन कौन से है दुनिया के सबसे गरीब देश IIIT और IIT मैं बीच में क्या अंतर है दुनिया की 5 सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक (EV) कारें क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले किसने खरीदी थी रोल्स रॉयस कार ?क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले किसने खरीदी थी रोल्स रॉयस कार ?
Nothing phone 2a के यूनिक फीचर्स। पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा स्मार्टफोन कौन से है दुनिया के सबसे गरीब देश IIIT और IIT मैं बीच में क्या अंतर है दुनिया की 5 सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक (EV) कारें क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले किसने खरीदी थी रोल्स रॉयस कार ?क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले किसने खरीदी थी रोल्स रॉयस कार ?